हर महिला के लिए
जरूरी हैं ये
हेल्थ चेकअप

Health

30 से ज्यादा की उम्र में हर महिला को
 कुछ रिप्रोडक्टिव हेल्थ चेकअप कराने
 जरूरी हैं ताकि प्रेग्नेंसी में प्रॉब्लम न आए। 

20 से 39 साल की महिलाएं सर्वाइकल कैंसर
 या ह्यूमन पेपिलोमावायरस का रिस्क
डिटेक्ट करने के लिए पैप स्मीयर टेस्ट कराएं। 

20 साल के बाद ओवेरियन सिस्ट, सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन, यूट्रस फाइब्रॉइड, फर्स्ट स्टेज कैंसर का पता करने के लिए पेल्विक एग्जामिनेशन कराएं। 

सेक्सुअली एक्टिव हैं तो STIs स्क्रीनिंग
जरूर कराएं। इससे क्लैमाइडिया, गोनोरिया, ट्राइकोमोनिएसिस, सिफलिस, हेपेटाइटिस
और HIV का पता चलता है। 

ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए ब्रेस्ट
कैंसर स्क्रीनिंग जरूरी है। 25 से 66 साल
की हर महिला को साल में एक बार
मैमोग्राम जरूर कराना चाहिए। 

यूट्रस और फैलोपियन ट्यूब की जांच के
 लिए जो एक्स-रे होता है उसे हिस्टेरोसाल्पिंगोग्राफी और uterosalpingography भी कहते हैं। 

हिस्टेरोसाल्पिंगोग्राफी टेस्ट से
यूट्रस, पॉलीप्स, यूट्रस ट्यूमर और
यूट्रस फाइब्रॉइड के डैमेज टिश्यू
का पता चलता है। 

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here