गोरी महिलाओं को
प्लास्टिक से डायबिटीज
का खतरा ज्यादा
Health
'यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन' की
एक नई रिसर्च में प्लास्टिक में पाए जाने वाले
केमिकल को महिलाओं में बढ़ते डायबिटीज
का कारण बताया गया है।
प्लास्टिक को लचीला बनाने के लिए उसमें
‘पैथेलेट्स’ मिलाया जाता है। खाने-पीने के
पैकेट से लेकर कॉस्मैटिक आइटम्स और
खिलौने में इसका इस्तेमाल होता है।
लंबे समय तक इसके संपर्क में आने
से महिलाओं को एलर्जी, तनाव और मोटापे
का भी सामना करना पड़ सकता है।
नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि
यह केमिकल महिलाओं की बॉडी में इन्सुलिन
की मात्रा को तेजी से बढ़ा देता है।
इसके कारण महिलाओं में टाइप-2
डायबिटीज का खतरा होता है।
रिसर्च में यह भी पाया गया है कि
‘पैथेलेट्स’ से गोरी महिलाओं को
डायबिटीज होने का ज्यादा खतरा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here