पी डिवाइस से
नहीं सताएगा
यूरिन इन्फेक्शन

Helath

पी डिवाइस एक पोर्टेबल यूरिनेशन डिवाइस
है। इस डिवाइस को खड़े रहकर ही यूरेथ्रा
पर रखकर यूरिन पास किया जा सकता है।

अधिकतर महिलाएं गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल
 करने से यूरिन ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) का
शिकार हो जाती हैं। यह डिवाइस गंदी
टॉयलेट सीट पर बैठने से बचाता है।

अगर किसी महिला को मसल्स पेन
 या आर्थराइटिस हो तो उनके लिए
पी डिवाइस बहुत मददगार हैं।

कैंप, ट्रैवलिंग, फंक्शन और लॉन्ग
ड्राइव के दौरान भी यह डिवाइस
काफी फायदेमंद है।

बाजार में पी डिवाइस डिस्पोजेबल और
 री-यूजेबल दोनों तरह के बिकते हैं। यह पेपर, प्लास्टिक, रबर और सिलिकॉन से बनते हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here