मेंस्ट्रुअल कप: सेफ
और पॉकेट फ्रेंडली

Health

मेंस्ट्रुअल कप नेचुरल रबर या सिलिकॉन
 के बने होते हैं। इन्हें वजाइनल कैनाल में
 फिट किया जाता है जिससे पीरियड्स
का ब्लड इसमें जमा होता है। 

पीरियड्स के फ्लो के हिसाब से एक
 मेंस्ट्रुअल कप को 6 से 8 घंटे तक लगाया
जा सकता है। इसे हमेशा हाथ धोकर ही
 लगाएं या निकालें।

हर बार इस्तेमाल से पहले मेंस्ट्रुअल कप
को गर्म पानी में उबालें। जब पीरियड्स
खत्म हो जाएं तो साफ करके सूखे
कपड़े से ढककर रखें।

1 मेंस्ट्रुअल कप 10 साल तक
 इस्तेमाल किया जा सकता है जो
सैनिटरी पैड्स से काफी सस्ता पड़ता है।

मेंस्ट्रुअल कप का सही साइज सर्विक्स की
 लंबाई, पीरियड्स के फ्लो, पेल्विक फ्लोर
मसल्स की मजबूती और महिला की
वजाइनल डिलीवरी पर निर्भर है।

यह 2 साइज में आते हैं। अनमैरिड गर्ल्स के
 लिए छोटे और मां बन चुकी महिलाओं
के लिए बड़े साइज के मेंस्ट्रुअल कप आते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here