बिना धोए एक ही गिलास से
पीने से हो सकता है डायरिया
Health
एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक ही बोतल या
गिलास से बार-बार पानी पीने पर डायरिया और
टाइफाइड हो सकता है। पेट में ऐंठन, बदन दर्द,
बुखार और उल्टी की भी समस्या होती है।
न्यू हैम्पशायर यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च
के मुताबिक माइक्रो ऑर्गेनिजम्स यानी सूक्ष्मजीवों
को पनपने के लिए नमी की जरूरत होती है।
गिलास या बोतल से दिन में 3 से 5 बार
भरा हुआ पानी पीते हैं, तो यह परेशानी का
कारण बन सकता है।
बैक्टीरिया और माइक्रोब्स जब देर तक
रखे हुए पानी में बढ़ने लगते हैं, तो ऐसे में पानी के
साथ साथ उन्हें भी निगलने का खतरा रहता है,
जिससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।
बीमारी की स्थिति में अगर आप
यूज किए हुए गीले गिलास से दोबारा पानी
पी रहे हैं, तो इससे गिलास में जमा बग्स
आपकी बीमारी को और बढ़ा सकते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here