सर्वाइकल कैंसर
की वैक्सीन इस महीने
से मिलेगी

Health

सर्वाइकल कैंसर से लड़ने के लिए
बनाई गई सीरम इंस्टीट्यूट की CERVAVAC
वैक्सीन इस महीने से मार्केट में मिलने लगेगी।
इस वैक्सीन में दो डोज होंगे।

इसकी कीमत 2 हजार रुपए है।
ये सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहली स्वदेशी
ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन है।

इस वैक्सीन की दो डोज 9 से 14 साल
की लड़कियों को लगाई जाएगी।

भारत में सर्वाइकल कैंसर के लिए 2008
से Gardasil और Cervarix नाम की दो
विदेशी वैक्सीन मौजूद हैं। जिसकी कीमत
3 से 10 हजार रुपए तक है।

सर्वाइकल कैंसर दुनियाभर में महिलाओं के
लिए दूसरी सबसे घातक बीमारी है। यह कैंसर
योनि से शुरू होकर मूत्राशय, मलाशय से लेकर
फेफड़ों तक में बहुत तेजी से फैलता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here