वर्जिनिटी लौटने के नाम
पर बिक रहीं दवाइयां

Health

मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट्स की बाढ़ है, जो
 वर्जिनिटी लौटाने के दावे करते हैं।

एक से सात हजार रुपए खर्च करके वर्जिनिटी
पिल्स और फेक ब्लड पाउडर मिल रहा है।

वर्जिनिटी लौटाने के नाम पर वर्जिनिटी क्रीम,
फेक या सिंथेटिक ब्लड जैसे प्रोडक्ट्स
मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं।

वर्जिनिटी लौटाने का दावा करने वाली
पिल्स या कैप्सूल्स को 1 से 7 हजार रुपए के
 बीच अमेजन या फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां
 घरों में डिलीवर कर रही हैं।

कंपनियां यह भी दावा करती हैं कि उनके
पास हाई क्वॉलिटी का ब्लड पाउडर
और फेक ब्लड है। 

इसमें इंजेक्शन और एनेस्थीसिया देने की
जरूरत नहीं पड़ती और न ही कोई दर्दनाक
 सर्जरी से गुजरना होता है। 

शादी की पहली रात के लिए ऑनलाइन एक
प्रोडक्ट मिल रहा है। इसका नाम है
‘आई-वर्जिन-ब्लड फाॅर द फर्स्ट नाइट।’

कंपनी ने अमेजन पर इस प्रोडक्ट के बारे में
बताया है कि यह एक सिंथेटिक ब्लड पाउडर
कैप्सूल है, जिसे सुहागरात में संबंध बनाने से कुछ समय पहले प्राइवेट पार्ट में रखा जाता है। 

संबंध बनाने के दौरान कैप्सूल घुल जाता है,
जिससे लिक्विड बाहर आने लगता है, जो देखने में खून जैसा दिखता है। ऑनलाइन स्टोर पर इसी
तरह से 'वर्जीनिया केयर' भी उपलब्ध है।

कंपनी का दावा है कि 'रेड लिक्विड कैप्सूल्स
फॉर द फर्स्ट नाइट' आपको मनचाहा नतीजा
 देगी, बशर्ते इसका इस्तेमाल करने के बाद
 फोरप्ले नहीं करना होगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here