WHO ने कहा-
'थोड़ी-थोड़ी पिया करो' फार्मूला सेफ नहीं
शराब पीने से होगा
कैंसर का खतरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शराब को लेकर
चौंकाने का दावा किया। WHO ने कहा कि शराब
की पहली बूंद पीने से ही कैंसर का खतरा है।
WHO के मुताबिक शराब का सेहत पर
असर पड़ता ही पड़ता है। शराब पीना शरीर
के लिए सुरक्षित नहीं है।
स्टडी के अनुसार, अल्कोहल का सेवन करने से
7 प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
अल्कोहल (इथेनॉल) बायोलॉजिकल सिस्टम
के जरिए कैंसर पैदा करता है। शराब कम पिएं या
ज्यादा यह सेहत के लिए नुकसानदायक है।
इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर ग्रुप 1
ने शराब को कार्सिनोजेन (ऐसा पदार्थ जो शरीर में
कैंसर का कारण बने) कैटेगरी में शामिल किया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here