दिल्ली के लोगों की खांसी
 लंबी क्यों खिंच रही

Health

इन दिनों राजधानी दिल्ली में उन लोगों
की संख्या बढ़ती जा रही है, जो लंबे
समय से खांसी और कफ से पीड़ित हैं।

डॉक्टर्स की माने तो बढ़ता प्रदूषण, मौसम और इंफेक्शन की वजह से खांसी लंबी खींच रही है।

पॉल्यूशन के कारण लोगों को ठंड लग
रही है और चेस्ट कंजेशन हो रहा है, जिसकी
वजह से खांसी आ रही है।

खांसी बढ़ने का बड़ा कारण लोगों की लापरवाही
 भी है। इससे लोगों को ब्रोंकाइटिस और पोस्ट ब्रोंकाइटिस की समस्या हो रही है।

आजकल लोग डॉक्टर से सलाह लिए बिना
 ही एंटी बायोटिक दवा लेने लगे हैं, जिसका
खांसी के इलाज में कोई खास फायदा नहीं होता।

लोग खुद नेब्यूलाइजर या इनहेलर का इस्तेमाल
 करने लगते हैं, जिससे चक्कर आना, दिल की
धड़कन बढ़ना या पोटैशियम लेवल कम होने
 जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here