IPL में घरेलू टीमें
57% मुकाबले हारीं

Trending

IPL में लीग स्टेज के आधे मुकाबले
खत्म हो चुके हैं। CSK सभी को चौंकाते हुए
टॉप पर है, वहीं हैदराबाद और दिल्ली
फिसड्डी टीमें साबित हो रही हैं।

ज्यादातर मैचों में नतीजे आखिरी
ओवर में निकल रहे हैं। 3 साल बाद लीग
होम एंड अवे बेसिस पर हो रही है, लेकिन
होम एडवांटेज मिल नहीं रहा है। 

घरेलू मैदान पर भी टीमों ने 57.14%
मैच गंवाए। ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले
गेंदबाजी कर रही हैं, लेकिन 42.86% मैचों
में ही सफलता मिल रही है।

आधा IPL खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप
पर ओपनिंग बैटर्स ने दबदबा बना लिया है।
RCB के ओपनर फाफ डु प्लेसिस
405 रन के साथ टॉप पर हैं।

उनके बाद CSK के डेवोन कॉन्वे,
DC के कप्तान डेविड वॉर्नर, GT के शुभमन गिल
और RCB के विराट कोहली का नाम है।

इन 5 खिलाड़ियों के बाद
ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल, वेंकटेश अय्यर,
ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर और काइल मेयर्स
जैसे टॉप ऑर्डर बैटर भी हैं। 

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
वाले प्लेयर्स में भारतीयों का दबदबा है।
CSK के अजिंक्य रहाणे 199.04 के
स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर हैं। 

IPL के 16वें सीजन की पहली सेंचुरी
सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे
खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने लगाई। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here