इसमें सिल्वर, ग्रे और गोल्ड जैसे कलर्स से नेल्स
को ग्लास जैसी चमकदार फिनिश मिलती है।
क्रोम नेल्स
फ्रेंच इल्यूजन आर्ट में नेल्स को एक ही
कलर से इस तरह पेंट किया जाता है कि बेस
हल्का और टिप डार्क नजर आती है।
फ्रेंच इल्यूजन नेल्स
इस आर्ट में नेल्स पर रग्बी डिजाइन के चेक
प्रिंट्स और लोगो मोटिफ क्रिएट किए जाते हैं।
प्रेपी नेल्स
इस नेल आर्ट फॉर्म में आर्टिफिशियल
नेल लगाकर रंगों की मदद से मेटल के
पिघलने का इफैक्ट क्रिएट किया जाता है।
मेलटिंग नेल्स
ट्रांसपेरेट नेल पेंट लगाकर किसी भी
डार्क कलर की सिंगल लाइन क्रिएट कर
नेल को हाईलाइट किया जाता है।
मिनिमलिस्ट नेल आर्ट
इसमें नेल पॉलिश के अलावा कोई भी
एक्स्ट्रा एलिमेंट चिपकाकर थ्रीडी इफेक्ट
क्रिएट किया जाता है, जैसे कि पर्ल ड्रॉप।
3D नेल्स
इस नेल आर्ट में बेस को न्यूड रखते हुए
नाखून के टिप को कलर किया जाता है।
फ्रेंच टिप
यह नेल आर्ट में एक नया ट्रेंड है। इसमें
कई रंगों को मिक्स करके यूज किया जाता है,
जो औरा फोटोज की तरह ग्लो करते हैं।
औरा नेल्स
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here