SRK-अक्षय की फीस
की तुलना सेब-संतरे
की तरह- जैकी
Entertainment
फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने
शाहरुख खान और अक्षय कुमार की
फीस को लेकर मजेदार बयान दिया।
जैकी ने कहा कि एक एक्टर की फीस की
तुलना दूसरे एक्टर के कुल प्रॉफिट से करना
सेब की तुलना संतरे से करने जैसा है।
जैकी ने बताया कि जो भी एक्टर्स की
फीस को लेकर ऐसा कैल्कुलेशन कर
रहे है वे गलत जानकारी दे रहे हैं।
इंडस्ट्री का हर टॉप एक्टर फिल्म
के प्रॉफिट में हिस्सा लेता है।
फीस के अलावा एक्टर्स फिल्म के प्रॉफिट
में 50 से 80 फीसदी शेयर डिमांड करते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here