सुशांत की इच्छाओं को
पूरा कर रहे नीलोत्पल
Entertainment
सुशांत के जन्मदिन पर आज उस शख्स
से मिलिए, जिसने पिछले ढाई साल से
सुशांत को लोगों के दिलों में जिंदा रखा है।
नीलोत्पल मृणाल वो हैं, जिन्होंने सुशांत की
मौत के दिन से ही उन्हें न्याय दिलाने के लिए
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालनी शुरू कर दी थीं।
सुशांत के कजिन के दोस्त नीलोत्पल उन 5 लोगों
में शामिल हैं, जिन्होंने अंतिम यात्रा में सुशांत
को कंधा दिया था। अब नीलोत्पल सुशांत
की याद में एक वेबसाइट भी चलाते हैं।
सुशांत की याद में पौधे लगाना, गरीबों को
खाना बांटना, बच्चों को स्कॉलरशिप देना ऐसे
कई काम नीलोत्पल कर रहे हैं। वो सुशांत की
अधूरी ख्वाहिशों को भी पूरा करने में जुटे हैं।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जिंदा होते तो
आज उनका 37वां जन्मदिन होता। 14 जून
2020 को दुनिया को अलविदा कह गए
उनकी मौत आज भी अनसुलझी पहेली है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here