फैशन मैगजीन का झूठ,
नेहा धूपिया का सच
Entertainment
नेहा धूपिया ने फैशन मैगजीन की पोल
खोलते हुए झूठ का पर्दाफाश किया।
नेहा ने कहा- मैगजीन में छपे फोटोज का
हकीकत से कोई वास्ता नहीं होता।
पूर्व मिस यूनिवर्स ने बताया कि मैगजीन में
फोटोशॉप किए हुए फोटोज यूज होते हैं।
रियल में कोई इतना पॉलिश्ड नहीं दिखता।
नेहा ने कहा- पहले की अपेक्षा अब
लोगों ने खुद को अपने लुक्स के साथ
एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया है।
नेहा ने कहा- मां बनने के बाद मुझे बढ़े
वजन के लिए मुझे ट्रोल किया
गया जिससे मैं डिप्रेशन में थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें