टूटे रिश्ते से मूव ऑन में
9 साल लगे-रतन
Entertainment
'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो'
से फेमस हुई एक्ट्रेस रतन राजपूत
ने दिल टूटने का दर्द बयां किया।
एक्ट्रेस ने 'रतन का रिश्ता' शो में
अभिनव शर्मा से इंगेजमेंट की थी, लेकिन
1 साल के बाद यह रिलेशनशिप टूट गया।
रतन को हार्टब्रेक से रिकवर होने में 9 साल लगे।
एक्ट्रेस ने इस बीच टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली,
लेकिन व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी रहीं।
तुनिषा सुसाइड पर रतन ने कहा कि
जब वास्तविकता में दोस्तों की जरूरत
होती है तो कोई समय नहीं देता, बाद में
सब अफसोस जाहिर करते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here