अटेंशन के लिए कर रही अतरंगी फैशन,
पूछा- गलत क्या है?
उफ्फ उफ्फ उर्फी
Entertainment
आउट ऑफ द बॉक्स फैशन
के लिए फेमस उर्फी जावेद कुछ मौकों
पर कानूनी उलझनों में पड़ सकती हैं।
अतरंगी फैशन के लिए उर्फी को रेप और
मर्डर जैसी धमकियां भी मिली हैं। उन्होंने इसकी
शिकायत महाराष्ट्र महिला आयोग में की है।
मैडम उर्फी अनसेफ फील कर रही हैं।
उन्होंने पुलिस से सेफ्टी की मांग की है।
महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को उर्फी
के सेफ्टी इश्यू को गंभीरता से लेने को कहा है।
उर्फी का कहना है कि मैं अटेंशन और पब्लिसिटी
के लिए ऐसा करती हूं। इसमें गलत क्या है?'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here