शक्ल देख नवाजुद्दीन
को कर देते रिजेक्ट

Entertainment

 बॉलीवुड में 60 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे
नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स
में से एक हैं। उनका जन्म 19 मई 1974 को
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुआ।

 नवाजुद्दीन ने 1999 में आई फिल्म
'सरफरोश' से एक्टिंग में डेब्यू किया था,
लेकिन उन्हें पहचान 2012 में आई फिल्म
'कहानी' से मिली।  

 ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने बड़ौदा की
एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में जॉब की। इसी दौरान
उनके एक दोस्त ने उन्हें ‘थैंक यू मिस्टर ग्लाड’
नाटक दिखाया। इस'के बाद नवाज ने
एक्टर बनने का फैसला किया।

 कुछ वक्त गुजरात में थिएटर करने के
बाद दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
में एक्टिंग की पढ़ाई की।

10 साल तक नवाजुद्दीन को अपनी
शक्ल के चलते रिजेक्शन झेलनी पड़ी।
लोग कहते कि वह एक्टर नहीं लगते।

फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में फैजल खान
का रोल निभाने के बाद नवाजुद्दीन की
किस्मत चमकी। जल्द ही वह फिल्म
'जोगीरा सारा रा रा' में नजर आएंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here