कैलाश-मानसरोवर
यात्रा पर चीन ने
फीस बढ़ाई

Trending

तीन साल से बंद कैलाश-मानसरोवर
यात्रा को चीन ने दोगुनी फीस के साथ
शुरू कर दिया है। 

इस बार श्रद्धालुओं को वीसा देने के साथ
चीन ने नियम भी बेहद कड़े कर दिए हैं। 

अब भारतीय नागरिकों को यात्रा के लिए
कम से कम 1.85 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

तीर्थयात्री अपनी मदद के लिए नेपाल से किसी
वर्कर या हेल्पर को साथ रखेगा तो 300 डॉलर
यानी 24 हजार रु. अतिरिक्त चुकाने होंगे। 

इस शुल्क को ‘ग्रास डैमेजिंग फी’ कहा गया है।
चीन का तर्क है कि यात्रा के दौरान कैलाश पर्वत
के आसपास की घास को नुकसान पहुंचता है,
जिसकी भरपाई यात्री से ही की जाएगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here