कोहली-अनुष्का
गए महाकाल और
नीम करौली धाम
Dharm
28वीं टेस्ट सेंचुअरी जड़ने वाले
बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा
के साथ पिछले 5 महीने में महाकाल से
लेकर नीम करौली बाबा आश्रम
तक दर्शन करके आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट
सीरीज से पहले विराट कोहली और
अनुष्का शर्मा ऋषिकेश पहुंचे थे। दोनों ने
वहां दयानंद गिरि आश्रम में उनकी
समाधि के दर्शन किए।
तीसरे टेस्ट के बाद विराट कोहली
और अनुष्का शर्मा इंदौर से उज्जैन के
महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दोनों ने सुबह
4 बजे भस्म आरती की और भगवान
का आशीर्वाद लिया।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20
सीरीज से पहले नए साल में
विराट कोहली भगवान कृष्ण की
नगरी वृंदावन गए थे।
विराट टी-20 वर्ल्ड कप के बाद
नवंबर 2022 में उत्तराखंड के कुमाऊं
स्थित कैंची धाम गए थे। जहां उन्होंने
बाबा नीम करौली महाराज के
मंदिर में दर्शन किए।
धाम में विंध्यवासिनी देवी,
राधा कृष्ण, वैष्णो देवी, हनुमान मंदिर
के दर्शन के बाद बाबा की प्रात: कालीन
आरती में भी हिस्सा लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मार्च
को अहमदाबाद में कोहली ने टेस्ट में
1,205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों
के बाद सेंचुरी लगाई है। यह उनका
28वां टेस्ट शतक है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here