तिरुअनंतपुरम में रविवार को भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। भारत ने 317 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की।
जीत के दौरान विराट का अनोखा अंदाज, फैन के साथ फोटो, श्रीलंकाई खिलाड़ियों का फील्ड में एक्सीडेंट भी देखने को मिला।
विराट का एक शॉट रोकने के प्रयास में 2 श्रीलंकाई फील्डर आपस में टकराकर घायल हो गए। बाद में दोनों को स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा।
43वें ओवर की 5वीं बॉल पर कोहली ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल किया। गेंद को रोकने के लिए डीप बैडवर्ड स्क्वायर लेग में खड़े जेफ्री वेंडरसे भागे और अशीन बंडारा भी डीप मिडविकेट से दौड़कर आए।
दोनों की नजर बॉल पर थी, दोनों टकरा गए। गेंद बाउंड्री से बाहर हो गई। इस शॉट से कोहली 95 के स्कोर से 99 पर पहुंच गए।
खिलाड़ियों को चोट लगने के कारण मैच करीब 5 मिनट तक रुका रहा। दोनों खिलाड़ियों को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।