30 अप्रैल को सलमान
को मारूंगाः गैंगस्टर
Entertainment
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को
एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है।
मुंबई पुलिस को सोमवार को एक
व्यक्ति ने कॉल पर यह धमकी दी।
धमकी देने वाले ने अपना नाम
‘रॉकी भाई’ बताया।
कॉल करने वाले ने कहा कि वो राजस्थान
के जोधपुर का रहने वाला है और 30 अप्रैल
को सलमान को मार देगा।
इससे पहले भी सलमान खान को कई ऐसी
धमकियां मिल चुकी हैं। जिसे देखते हुए सलमान
ने पिछले दिनों नई बुलेट प्रूफ कार खरीदी है।
पिछले काफी समय से सलमान गैंगस्टर
लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं। उसका मानना है
कि काले हिरण का शिकार करके सलमान ने
बिश्नोई समाज का अपमान किया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here