2000 रुपए के
नोट बदलने के
नियम जानें

Trending

रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रुपए के नोट
बंद करने का ऐलान किया। 30 सितंबर तक ऐसे
नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने होंगे।
नोट बदलने की पूरी प्रक्रिया समझते हैं।

आप अपनी पास की किसी भी बैंक की
शाखा में जाकर ये नोट बदल सकते हैं।

बैंक में आपका अकाउंट हो ऐसा जरूरी नहीं है।
आपको वहां जाकर एक फॉर्म भरनी होगा। फॉर्म
में अपना नाम, पता, पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड,
पासपोर्ट नरेगा कार्ड) और अपने नोटों
की डीटेल्स भी भरनी होगी।

जानकारी भरने के बाद आपको साइन
करके इसे नोट के साथ बैंक काउंटर पर
जमा करना होगा। इसके बाद आपके
नोट बदल दिए जाएंगे। 

अगर आपका उस बैंक में अकाउंट है तो
आप ये रुपए अपने अकाउंट में जमा भी
करा सकते हैं। उसके लिए आपको
बैंक जमा पर्ची भरनी होगी।

एक बार में 20 हजार तक 2000 रुपए
के नोट बदलवा सकते हैं। वहीं अगर आपका
अकाउंट है तो आप उसमें कितने भी 2000 के
नोट जमा कर सकते हैं। 

नोट बदलने के लिए आपसे कोई भी
चार्ज नहीं देना होगा। ये एकदम फ्री है। अगर कोई
कर्मचारी आपसे इसके लिए पैसे मांगता है तो
आप बैंक अधिकारी या बैंकिंग लोकपाल में
इसकी शिकायत कर सकते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here