एपल CEO टिम
कुक ने IPL मैच देखा
Trending
IPL के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स
(DC) ने आखिरी ओवर में कोलकाता
नाइट राइडर्स पर 4 विकेट से जीत दर्ज की।
मैच देखने एपल के CEO टिम कुक,
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और
शाहरुख खान की बेटी सुहाना पहुंचीं।
टिम कुक इन दिनों भारत में एपल के पहले स्टोर
को लॉन्च करने आए हुए हैं। स्टोर लॉन्च होने के
बाद वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे।
कुक बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर
और IPL के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला के
साथ मैच देख रहे थे।
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की
खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने टॉस कराया। उनके
साथ गेंदबाज शिखा पांडे और विकेटकीपर
तानिया भाटिया भी थीं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here