जासूसी गुब्बारों के
डर से हटाए जा रहे
चीनी कैमरे
Trending
पिछले हफ्ते अमेरिकी एयरस्पेस में
चीन का एक जासूसी गुब्बारा मिलने से
हड़कंप मच गया था। जिसे बाद में अमेरिकी
लड़ाकू विमानों ने मार गिराया।
इस तरह के हथकंड़ों से जासूसी करने
के आरोप चीन पर लगते रहे हैं। जासूसी के डर
से अमेरिका, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया ने चीनी
कैमरे हटाने का फैसला किया है।
ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने
बताया कि चीन में बने कैमरों को रक्षा विभाग
की इमारतों से हटाया जाएगा। चीन निर्मित
कैमरों से सुरक्षा का खतरा है।
चीन की दो कंपनियों हैंगझू हिक्विजन
डिजिटल टेक्नोलॉजी और दाहुआ टेक्नोलॉजी
के लगभग 1,000 कैमरे ऑस्ट्रेलिया की 250
से अधिक सरकारी इमारतों पर लगे हैं।
अमेरिका सरकार ने पिछले साल
नवंबर में चीनी ब्रांड के कई कैमरों और
इंटरफेस पर बैन लगा दिया था।
ब्रिटेन की सरकार ने भी नवंबर में हिकविजन
की ओर से बने सुरक्षा कैमरों पर बैन लगाया था।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here