मस्जिद में नमाज
पढ़ सकती हैं महिलाएं
Trending
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने
सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि महिलाएं चाहें तो
मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ सकती हैं।
इस्लाम में महिलाओं के मस्जिदों में
नमाज पढ़ने पर कोई मनाही नहीं है, बशर्ते वे
पुरुष नमाजियों के बीच या उनके साथ न बैठें।
पुणे की एक मुस्लिम महिला और एडवोकेट
फरहा अनवर हुसैन शेख ने 2020 में सुप्रीम
कोर्ट में एक याचिका दायर की थी।
महिला ने कहा था कि मस्जिदों में
महिलाओं की एंट्री पर लगी रोक को
अवैध घोषित किया जाए।
बोर्ड ने जो हलफनामा दिया है उसमें कहा है
कि महिला चाहे तो मस्जिद में नमाज के लिए जाएं
या न जाएं, ये तय करना उनके हाथ में है।
मुस्लिम महिलाओं को 5 वक्त की
नमाज या जमात में जुमे की नमाज करने
की बाध्यता नहीं है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here