पहला एनकाउंटर
भारत में
1924 में हुआ था
Trending
अतीक अहमद के बेटे असद को 13 अप्रैल 2023
को UP पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।
योगी सरकार के दौरान एनकाउंटर में
मारे गए लोगों में असद 183वां था।
पिछले साल एक फिल्म RRR आई।
इसका प्रमुख किरदार अल्लुरी सीताराम राजू
पर केंद्रित था। भारत में पहला रिकॉर्ड
एनकाउंटर इन्हीं का किया गया था।
मद्रास वन अधिनियम 1882 लागू हुआ तो
आदिवासियों के पेड़ और लकड़ी काटने पर
रोक लग गई। इसके बाद 1922 में अल्लुरी ने
आदिवासियों को हथियार चलाना सिखाया।
इससे अंग्रेज और हैदराबाद के निजाम
अल्लुरी सीताराम राजू से खफा हो गए।
इन्हें 2 साल तक 40 लाख रुपए खर्च कर
पकड़ने की कोशिश हुई।
आखिरकार, अंग्रेज और हैदराबाद
पुलिस ने अल्लुरी सीताराम राजू को 7 मई
1924 को गिरफ्तार कर लिया और पेड़
से बांधकर गोली मार दी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here