ट्विटर को टक्कर
देगा ब्लूस्काई
Trending
ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने
गुरुवार को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए
ब्लूस्काई ऐप लॉन्च की।
इसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म को
ट्विटर के अल्टरनेटिव ऑप्शन के
रूप में उतारा गया है।
ब्लूस्काई ऐप डेवलपिंग फेज में है।
इस ऐप को सिर्फ वन इनवाइट कोड (OTP)
के साथ एक्सेस किया जा सकता है।
इसके कुछ फीचर्स ट्विटर जैसे हैं।
ऐप पर 256 वर्ड्स की एक पोस्ट बनाने
के लिए प्लस बटन पर क्लिक करना होगा,
जिसमें फोटो भी शामिल हो सकती है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here