मां नहीं जानती थी
पढ़ना, बेटे ने बनाया
ऑडिबल अखबार

Trending

पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के झज्जर का
एक गांव चर्चा में है। वजह है 13 साल का बच्चा
कार्तिक और उसका इनोवेशन।

कार्तिक ने ऐसा ऑडियो विजुअल अखबार
बनाया है, जिस पर न्यूज क्लिक करते ही
एंकर उसे पढ़कर सुनाता है।

खबर से जुड़े वीडियो भी साथ ही
देखे जा सकते हैं। यह इनोवेशन अनूठा है।
उसने इसका पेटेंट भी रजिस्टर करवा लिया है। 

25 अप्रैल को कार्तिक मां के हाथों इस
अखबार का लोकार्पण करवाने जा रहा है।
पेपर का नाम श्रीकुंज रखा है।

9वीं क्लास में पढ़ने वाला कार्तिक बताता है,
‘इस अखबार की प्रेरणा मां से मिली, जिन्हें अखबार
की खबरें अच्छी लगती हैं, पर वे पढ़ना
नहीं जानतीं, इसलिए असुविधा होती है।

मां की परेशानी को समझते हुए उसने एआई
से जोड़कर अखबार पर काम करना शुरू कर दिया
कार्तिक हफ्ते भर की जानकारी और रोचक
खबरों वाला वीकली अखबार बनाएगा। 

कार्तिक ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी से
वह किसी भी ई-पेपर को एआई से जोड़कर
ऑडियो विजुअल बना सकता है। इस इनोवेशन
का फायदा बुजुर्ग और बिना पढ़े-लिखे लोगों
के अलावा दृष्टिहीनों को भी मिलेगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here