20% देशों में
ही सेक्स एजुकेशन
का कानून
Trending
भारत समेत दुनियाभर में यौन शिक्षा
को लेकर जागरूकता नहीं है।
यूनेस्को ग्लोबल एजुकेशन मॉनिटरिंग
रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 20% देशों में ही
सेक्स एजुकेशन का कानून है जबकि
39% देशों में राष्ट्रीय नीति है।
यौन शिक्षा को 68% देशों में
प्राइमरी एजुकेशन तो 76% देशों में सेकंडरी
एजुकेशन में पढ़ाना अनिवार्य है।
10 में से 6 देशों में इस विषय में जेंडर रोल्स,
सेक्शुअल-डोमेस्टिक एब्यूज और लिंग के आधार
पर हिंसा के बारे में पढ़ाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक दो तिहाई देशों
में स्कूलों के पाठ्यक्रम में गर्भनिरोधक
के बारे में पढ़ाया जाता है।
जापान, फ्रांस, नेपाल, जर्मनी, पुर्तगाल,
अमेरिका समेत कुछ देशों के स्कूलों में बच्चों
को इसके बारे में बताया जाता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here