मास्टर-की
खो गई तो नहीं खुलेगा
अलीगढ़ का ताला

Trending

दो दिन पहले सीएम योगी अलीगढ़
आए और कहा, “अलीगढ़ के ताले का हमने
सही इस्तेमाल किया। गुंडों और माफियाओं
पर ताला लगा दिया।” 

सीएम योगी ने आगे कहा, "ताला,
तालीम और तहजीब इस जिले की पहचान थी,
लेकिन पिछली सरकारों ने इसे बंद
करने का काम किया।"

ताला नगरी कहे जाने वाले अलीगढ़ में
ऐसी फैक्ट्री हैं, जहां छोटी-छोटी चीजों को
जोड़कर हाथों से ऐसे ताले बनाए जाते हैं
जिन्हें तोड़ना नामुमकिन नजर आता है।

अलीगढ़ में 1870 में एक ब्रिटिश व्यापारी
ने आकर पहली बार छोटी सी फैक्ट्री खोली।
तब से यहां ताले का काम लगातार बढ़ता गया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here