IPL में
भोजपुरी कमेंट्री
सुपरहिट
Trending
भोजपुरी में "ई का हो, मुंह फोड़बा
का...?” से लेकर “जिय जवान जिय..
लहि गईल-लहि गईल” जैसे शब्दों को
सुन फैंस खुशी से झूम रहे हैं।
IPL में पहली बार भोजपुरी में कमेंट्री
की जा रही है। रवि किशन फेमस
भोजपुरी एक्टर हैं। उनके मुंह से क्रिकेट
कमेंट्री सुनना लोग पसंद कर रहे हैं।
भोजपुरी कमेंट्री में करने वालों में रवि
किशन, मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह,
सत्य प्रकाश, गुलाम हुसैन, सौरभ वर्मा,
कुणाल आदित्य, विशाल आदित्य, स्नेह
और डिम्पल का नाम शामिल हैं।
इस पैनल में शामिल लोगों में कोई एक्टर
है तो कोई यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर है।
सबकी कमेंट्री पंसद की जा रही है।
क्रिकेट कमेंट्री हिंदी बेल्ट यानी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, झारखंड
और बिहार के लोगों के लिए सिर्फ हिंदी
और अंग्रेजी भाषा में ही थी।
इस बार भोजपुरी भाषा में भी इसे
लाया गया है। इससे हिंदी बेल्ट की
बड़ी आबादी को तीसरी भाषा में
कमेंट्री सुनने में दिलचस्पी बढ़ रही है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here