लड़कियों की
सुरक्षा करेगी
सेफ्टी जींस

Trending

ब्लूटूथ नैनो डिवाइस तकनीक के
जरिए शिक्षिका नीलम सिंह पवार की गाइडेंस
में एक ऐसी सेफ्टी जींस बनाई गई है जो
लड़कियों की सुरक्षा करेगी।

इस जींस को बनाने का मकसद ये
है कि मुसीबत महसूस होने पर महिलाएं अपनी
जींस में लगे बटन की मदद से परिजन और
पुलिस को सूचना भेज सकती हैं।

दिल्ली मैक्सफोर्ट स्कूल में साइंस
एचओडी नीलम ने अपने स्कूल की 2 स्टूडेंट्स
कशिश और रिदिमा दयाल से इस सेफ्टी
जींस को तैयार कराया है।

इसे 'विमेंस सेफ्टी एंटी रेप ब्लूटूथ
जींस' कहा गया है। जींस में लगी बटन के
आकार की ब्लूटूथ डिवाइस को अपने
मोबाइल फोन से कनेक्ट रखना होता है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here