नाम बदलकर
जगह कब्जाने की
चीनी साजिश
Trending
पिछले दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश की
11 जगहों के नाम बदलने की लिस्ट जारी की।
2017 के बाद चीन की तरफ से
इस तरह की ये तीसरी लिस्ट है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अरुणाचल प्रदेश
भारत का हिस्सा माना जाता है। बावजूद इसके
चीन इसको लेकर दावे करता रहा है।
नाम बदलने की नीति पर जानकारों
का मानना है कि यह चीन की सोची-समझी
राजनीति है।
इसके तहत वो पहले नाम बदल कर किसी
इलाके पर दावा करता है और 15-20 साल बाद
उस इलाके अपने नक्शों में शामिल कर लेता है।
इस तरह विवाद बढ़ा कर मामले को
इंटरनेशनल फोरम में ले जाता है और दूसरे देश
के हिस्से को विवादित इलाका घोषित
कर अपना दावा मजबूत करता है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here