एक कॉल पर
बुजुर्गों को मिलेगी मदद

Trending

बुजुर्गों को परेशानियों से निजात
दिलाने और उनकी मदद के लिए सरकार ने
हेल्पलाइन शुरू की है।

बुजुर्गों को किसी भी तरह की
परेशानी है तो 14567 नंबर पर कॉल कर
'एल्डर हेल्पलाइन' से मदद मांगें।

इस पर पेंशन और बीमारी से लेकर
सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं
तक में बुजुर्गों को मदद मिलती है।

बुजुर्गों से मारपीट, अभद्रता या किसी
और तरह से उत्पीड़न करने वालों पर
कार्रवाई भी होती है।

एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 पर
सुबह 8 से रात 8 बजे तक हफ्ते के
सातों दिन कॉल कर सकते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here