PMO का बड़ा अफसर
बताने वाला
ठग गिरफ्तार

Trending

जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने ऐसे ठग को
गिरफ्तार किया है, जो खुद को PMO का
अफसर बताता था। गुजरात के रहने वाले इस
शख्स का नाम किरण भाई पटेल है।

किरण खुद को PMO का
एडिशनल डायरेक्टर बताता था। इतना ही नहीं,
ठग ने जेड प्लस सिक्योरिटी, बुलेटप्रूफ
SUV की सुविधाएं भी ले रखी थीं। 

शक होने पर पुलिस ने जांच की तो
वह फर्जी अफसर निकला। उसे 10 दिन
पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था,
लेकिन इसे सीक्रेट रखा गया। 

ठग ने ट्विटर बायो में लिखा है कि उसने
PhD की है। हालांकि, पुलिस उसकी डिग्री को
लेकर भी जांच कर रही है। किरण पटेल ने
जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा फरवरी में की थी। 

ठग ने अपने ट्विटर हैंडल में जम्मू कश्मीर
दौरे के कई वीडियो पोस्ट किए हैं। उसके साथ
CRPF के जवान भी नजर आ रहे हैं।

ठग के बारे में जेके पुलिस को
खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया था। उस पर कड़ी
नजर रखी गई। जैसे ही वह दोबारा जम्मू-कश्मीर
दौरे पर गया उसे पकड़ लिया गया। 

किरण भाई पटेल पर IPC की धारा
419, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला
दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की
जांच कर रही है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here