पुलिसवाले की
मोस्ट वांटेड बेटी
Trending
माफिया से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी
शाइस्ता परवीन के पिता पुलिस कॉन्स्टेबल थे।
उमेश पाल की हत्या में आरोपी शाइस्ता पति,
बेटे और देवर की मौत के बाद फरार है।
उस पर 50 हजार रुपये का इनाम है।
10वीं में फेल होने के बाद अतीक अहमद ने
पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन शाइस्ता पढ़ाई में
अच्छी थी। उसने ग्रेजुएशन किया।
1996 में शाइस्ता से शादी से पहले
अतीक 4 बार विधायक बन चुका था। 2002 में वह
5वीं बार विधायक और 2004 में सांसद बना।
2018 में अतीक ने जेल से ही लोकसभा का
उपचुनाव लड़ने का फैसला किया। तब पहली बार
शाइस्ता प्रचार के लिए घर से बाहर निकली।
अतीक चुनाव हार गया। बाद में दोनों बड़े बेटे भी
जेल चले गए। 2023 में शाइस्ता ने अतीक की
सियासत को संभालने का फैसला किया।
शाइस्ता ने 5 जनवरी 2023 को बसपा
की सदस्यता ली। फिर बसपा के टिकट से मेयर
की उम्मीदवारी की तैयारी करने लगी।
इसी बीच उमेश पाल की हत्या हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस के बयानों के मुताबिक
शाइस्ता इस हत्या की प्लानिंग में शामिल थी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here