1 साल में
150 रुपए महंगा हुआ
गैस सिलेंडर
Trending
12 अप्रैल को 10 अप्रैल 2022 से
10 अप्रैल 2023 के बीच के रिटेल
महंगाई के आंकड़े जारी होंगे।
बीते 1 साल में घरेलू गैस सिलेंडर का
दाम 150 रुपए तक बढ़ा। अब इसकी
कीमत 1100 रुपए से ज्यादा है।
दिल्ली में तुअर दाल 103 रुपए से
बढ़कर 128 रुपए किलो हुई। भोपाल में
इसका दाम 93 रुपए से 119 रुपए पहुंचा।
पेट्रोल और डीजल के दाम इस दौरान जरूर
कम हुए। 10 अप्रैल 2022 को दिल्ली में पेट्रोल
105 रुपए लीटर बिका, जो अब 96.72 रुपए है।
पिछले साल डीजल 96.67 रुपए था,
जो अब 89.62 रुपए लीटर बिक रहा है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here