महिला जज को
कहा भस्मासुर,
वकील को सजा

Trending 

महिला जज को भस्मासुर कहने वाले
एक वकील को गुवाहाटी हाईकोर्ट ने
आपराधिक अवमानना का दोषी ठहराया है।

वकील उत्पल गोस्वामी ने आरोप लगाया था
कि पीठासीन अधिकारी मॉडल की तरह
आभूषण पहनकर आती हैं। वह वकीलों
की दलीलों नहीं सुनतीं।

हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान
लेते हुए वकील उत्पल गोस्वामी को
 9 मार्च को 10 हजार रुपये के निजी
 मुचलके पर जमानत दी थी।

अदालत ने कहा कि उत्पल ने स्वीकार
किया है कि कानून के अपर्याप्त ज्ञान के
कारण उसने यह अपराध किया है। इसके
 लिए बिना शर्त माफी मांगी है।

गुवाहाटी हाईकोर्ट अब वकील
उत्पल गोस्वामी की सजा पर
20 मार्च को सुनवाई करेगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here