शर्ट, कुर्ते पर अगर पान और गुटखे के
दाग लग जाएं तो घबराने की जरूरत नहीं।
कपड़े को खट्टे दही या छाछ में
10 मिनट तक भिगोकर रखें।
इसे साफ पीने में डिटर्जेंट डालकर
धो लें। अगर पहली बार दाग न निकले तो इस
प्रोसेस को दोहराएं। दाग निकल जाएगा।
कई बार खाना बनाते या खाते समय
मसालेदार सब्जी कपड़ों पर गिर जाती है।
धोने पर कपड़ा साफ हो जाता है, पर हल्दी
का पीला दाग नहीं जाता।
हल्दी के दाग लगे कपड़े को
पांच मिनट तक पानी में भिगोएं। दाग वाले
हिस्से पर नींबू का रस लगाएं। ऐसा करने
से दाग निकल जाएगा।
आम, जामुन, अनार के दाग जिद्दी होते हैं।
इन्हें छुड़ाने के लिए पानी में हाइड्रोजन
पैराक्साइड घोल कर कपड़े पर लगाएं।
सफेद कपड़ों को धोने के लिए
हाइड्रोजन पैराक्साइड यूज करना बेस्ट है।
कपड़ों के जिद्दी दाग छुड़ाने के लिए
नमक भी बेस्ट ऑप्शन है।
यदि बच्चों के कपड़ों पर इंक गिर
जाए तो सिरका को डिटर्जेंट पाउडर में
मिलाकर लगाएं, दाग साफ हो जाएगा।
बेडशीट या दूसरे कपड़ों पर नेलपेंट लग
जाए तो नींबू का रस और बेकिंग सोडा का
मिश्रण लगाएं। नेलपेंट निकल जाएगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here