IPL क्वालिफायर-1
में आज चेन्नई
Vs गुजरात

Trending

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम
(चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा।
लीग के प्लेऑफ में पहली बार दोनों टीमें
एक-दूसरे का सामना करेंगी।

गुजरात टाइटंस पिछले साल चैंपियन रही,
जबकि चेन्नई ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी।
हालांकि CSK ने ओवरऑल 12वीं बार
प्लेऑफ में जगह बनाई है।

क्वॉलिफायर-1 की विनर टीम फाइनल
में जगह पक्की कर लेगी। वहीं, हारने वाली
टीम को एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के
खिलाफ क्वालिफायर-2 में एंट्री मिलेगी।

चेन्नई को इस सीजन अब तक
खेले गए 14 मैचों में से आठ में जीत और
पांच में हार मिली। वहीं एक मैच
बारिश के कारण रद्द रहा।

चेन्नई 17 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल
में दूसरे स्थान पर रही। टीम के ओपनर
डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने
688 रन पार्टनरशिप में बनाए हैं। 

गुजरात को 14 मैचों में से 10 में जीत
और केवल चार में हार मिली। हार्दिक की
कप्तानी में गुजरात 20 अंकों के साथ
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here