रेखा-जीनत अमान
से जुड़ा
इमरान खान का नाम

Trending

इमरान खान बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी
होने के साथ अपनी लव लाइफ के लिए
भी सुर्खियों में रहते थे।

एक समय उनका नाम एक्ट्रेस
रेखा से जुड़ा। खबर आई कि रेखा इमरान
से शादी करना चाहती हैं।

अखबारों में खबरें छपीं कि रेखा की
मां को बेटी के पार्टनर के रूप में इमरान से
बेहतर कोई नहीं लगता।

इमरान और रेखा नाइट क्लब में
एक साथ स्पॉट किए गए। लेकिन,
दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चला।

एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि
वह किसी फिल्म एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे।

1979 में खबर आई कि इमरान ने अपना 27वां
जन्मदिन बेंगलुरु में जीनत अमान के साथ मनाया।

जीनत से नाम जुड़ने के बाद इमरान को
प्लेबॉय कहा जाने लगा। दोनों ने कभी
इस रिश्ते पर बात नहीं की।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here