इमरान खान को
मिला था
हीरो बनने का ऑफर
Trending
इमरान खान ने एक इंटरव्यू में
दावा किया कि देव आनंद उन्हें अपनी फिल्म
में काम करने का ऑफर दे चुके हैं।
इमरान ने यह भी कहा कि देव आनंद उन्हें
मनाने के लिए इंग्लैंड तक पहुंच गए।
देव आनंद ने भी अपनी ऑटोबायोग्राफी रोमांसिंग
विद लाइफ में इस किस्से का जिक्र किया था।
देव आनंद के मनाने के
बावजूद इमरान ने फिल्म में काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बहुत अजीब था।
इमरान खान ने कहा कि वह
अच्छे क्रिकेटर हैं, इसका मतलब ये नहीं
कि अच्छे एक्टर भी बन सकते हैं।
देव आनंद के अलावा इस्माइल मर्चेंट ने
भी इमरान को ऑफर दिया।
इमरान ने उन्हें भी मना कर दिया कि
वह कभी स्कूल प्ले में एक्ट नहीं कर पाए,
तो फिल्म में कैसे एक्टिंग कर सकते हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here