अमेरिका, चीन के
बाद भारत में
सबसे ज्यादा अरबपति

Trending

फोर्ब्स मैग्जीन ने हाल ही में दुनियाभर के
अरबपतियों की लिस्ट जारी की है,
कई भारतीय भी शामिल हैं।

सबसे ज्यादा अरबपतियों के साथ
अमेरिका पहले नंबर पर है, जहां 735 अरबपति हैं,
जिनकी कुल संपत्ति 4.5 ट्रिलियन डॉलर है।

दूसरे नंबर पर चीन (हांगकांग और मकाऊ सहित)
है, जहां 562 अरबपति हैं। इनकी कुल
नेटवर्थ 2 ट्रिलियन डॉलर है।

फोर्ब्स के मुताबिक भारत में अरबपतियों
की संख्या बढ़कर 169 हो गई है। इन सबकी
कुल संपत्ति 675 बिलियन डॉलर है।

मुकेश अंबानी भारत ही नहीं, एशिया के
सबसे रईस कारोबारी हैं। पूरी दुनिया में
मुकेश अंबानी 9वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here