केएल राहुल के
75 रनों से
जीता भारत
Trending
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले
मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े
स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल हुई
जिसके हीरो रहे केएल राहुल।
ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले
रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे।
उन्होंने नाबाद 45 रन बनाए, दो विकेट लिए
और एक शानदार कैच पकड़ा।
राहुल ने 75 रनों की पारी खेली।
जडेजा के साथ राहुल ने 108 रनों की नाबाद
शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया।
टॉप ऑर्डर के बैटर ईशान किशन, विराट कोहली
और सूर्य कुमार यादव जल्दी आउट हो गए। टीम
ने एक समय 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।
ऐसे में मिडिल ऑर्डर में खेलने आए
केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और जडेजा ने टीम की
नैया पार लगाई। राहुल ने पंड्या के साथ 44 रन,
जडेजा के साथ 108 रन जोड़े।
इससे पहले टेस्ट मैचों की सीरीज में
केएल राहुल को उनके खराब प्रदर्शन के चलते
ड्रॉप किया गया था। राहुल ने अब वनडे में शानदार
बैटिंग कर आलोचकों को जवाब दे दिया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here