खुदकुशी करना
चाहते थे
सिंगर कैलाश खेर 

Trending

हौसले की आग में हुनर को तपाया जाए तो
जिंदगी में सुनहरी चमक आती है। बॉलीवुड सिंगर
कैलाश खेर की कहानी कुछ यही सिखाती है।

रायपुर के चंदखुरी में माता कौशल्या
महोत्सव के समापन कार्यक्रम में परफॉर्म करने
आए कैलाश खेर ने बताया कि मैंने ट्यूशन
पढ़ाया और 22 साल की उम्र में कपड़ों के
एक्सपोर्ट का बिजनेस किया।

जब जर्मनी तक मेरे प्रोडक्ट जाने लगे
तो लगा कि, अब तो मैं तुर्रम खां बन गया।
लेकिन उसी वक्त एक बड़ा ऑर्डर कैंसल
हो गया। हम पर काफी कर्ज हो गया। 

मन बहुत उदास हो गया। शुरू हुए नहीं
कि पसर गए, उदासी छाई, साधुओं के बीच रहने
हम ऋषिकेश चले गए। वहां गंगा जी में खुद
को समाप्त करने के लिए हम कूद गए।

लेकिन ऊपर वाले का खेला इतना
निराला हुआ कि हमको फिर से जन्म मिला।
आज आपका कैलाश खेर पद्मश्री कैलाश खेर है।
ये सभी के प्यार और प्रार्थना से हुआ है।

बहुत सी प्रार्थनाओं की ऊर्जा की वजह से मुझे
सम्मान मिला। हमारे गानों में रोमांस के साथ
परामात्मा भी हैं। मेहनत की और खुद को साबित
करके दिखाया। यही युवाओं को करना है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here