10 साल बाद
कोहली-गंभीर में
फिर दिखा टसल 

Trending

लखनऊ में IPL के मैच में विराट कोहली
और गौतम गंभीर की टसल 10 साल बाद फिर
देखने को मिली। 5 मिनट तक दोनों में
तीखी नोक-झोंक होती रही।

LSG के कप्तान केएल राहुल और
अमित मिश्रा को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।
इसके बाद भी कोहली और गंभीर
एक-दूसरे से नाराज दिखे।

इस विवाद के बाद गौतम गंभीर और
विराट कोहली पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट
का उल्लंघन करने पर मैच फीस का
100% जुर्माना लगाया गया।

दोनों में 10 साल पहले 2013 में भी मैच
के बाद बहस हुई थी। तब विराट आरसीबी
में ही थे, जबकि गौतम गंभीर कोलकाता
नाइट राइडर्स के कप्तान थे।

मैच के दौरान विराट ने जूता
दिखाकर LSG के गेंदबाज नवीन-उल-हक
पर स्लेजिंग भी की। बाद में कोहली और नवीन
ने अपनी-अपनी गलती मानी।

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ
सुपरजायंट्स को 18 रन से हरा दिया।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here