भगवान राम के
बेटे का है लाहौर

Trending

पाकिस्तानी अखबार ‘द डॉन’ ने अपनी
रिपोर्ट में लाहौर शहर के प्राचीन इतिहास
की पड़ताल की है।

इस रिपोर्ट में माना गया है लाहौर को
भगवान राम के बेटे राजकुमार लव और
‘कसूर’ शहर को कुश ने बसाया।

पाकिस्तानी मीडिया वहां के प्राचीन इतिहास
को नकारता रहा है। सिंधु घाटी सभ्यता के
बारे में भी वहां ज्यादा बात नहीं होती।

लाहौर किले के भीतर मौजूद लव मंदिर
लाहौर की सबसे पुरानी इमारत है। बादशाह
अकबर ने इसके चारों ओर किला बनवाया।

7वीं सदी में चीनी यात्री युवान चांग भारत की
यात्रा पर आया। उसने लिखा कि लाहौर बड़े
मंदिरों और बागों से भरा हुआ है।

लाहौर के टिब्बी बाजार के बीचोंबीच
एक प्राचीन शिव मंदिर है। इसे टिब्बी वाला
शिवालय कहा जाता है।

‘द डॉन’ ने दावा किया है कि लाहौर शहर
4000 हजार साल पुराना है। यहां कई बड़े
हिंदू और बौद्ध शासक हुए।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here