22 देशों में
कोरोना के
नए वैरिएंट का खौफ
Trending
भारत में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
इसकी वजह वायरस का आर्कटुरस वैरिएंट
(XBB 1.16) माना जा रहा है।
यह ओमिक्रॉन के 600 से अधिक सब-वैरिएंट
में से एक है। WHO के मुताबिक यह अब तक
का सबसे तेज फैलने वाला वैरिएंट है।
एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इसकी वजह से
COVID-19 जैसी एक और महामारी आ सकती है,
जिसे कोई रोक नहीं पाएगा।
आर्कटुरस वैरिएंट अमेरिका, सिंगापुर,
ऑस्ट्रेलिया सहित 22 देशों में पाया गया है।
इसके सबसे अधिक मामले इंडिया में मिले हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here