‘क्वीन ऑफ हिल’
ऊटी में घूमें यहां

Trending

एवलांच की वजह से एवलांच लेक का
निर्माण हुआ। हरियाली से भरपूर यह झील
कैम्पिंग, राफ्टिंग, हाइकिंग और ट्राउट
फिशिंग के लिए फेमस है। 

ऊटी बॉटनिकल गार्डन 50 एकड़ से
ज्यादा क्षेत्रफल में फैला है। गर्मियों के मौसम
में इस गार्डन में तरह-तरह के फूल खिलते हैं।

डोड्डाबेट्टा पीक हाइकर्स के बीच फेमस है।
यह नीलगिरी की सबसे ऊंची चोटी है। यहां से आप
दूर तक फैली घाटी की खूबसूरती देख सकते हैं। 

टॉय ट्रेन की सवारी के बिना ऊटी का
सफर अधूरा है। ट्रेन मेट्टुपालयम से कुन्नूर होते हुए
ऊटी तक जाती है। रास्ते में आप नीलगिरी के पहाड़
और हरियाली को एन्जॉय कर सकते हैं। 

कलहट्टी वॉटरफॉल ऊटी से 13 किलोमीटर
दूर ऊटी-मैसूर रोड पर है। कलहट्टी गांव से ट्रैक
करके इस जलप्रपात तक पहुंचा जा सकता है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here