देश को मिली
पहली वाटर मेट्रो
Trending
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की
पहली वाटर मेट्रो सर्विस का उद्घाटन किया।
पोर्ट सिटी कोच्चि में तैयार की गई मेट्रो कोच्चि
सिटी से आसपास के 10 टापुओं को जोड़ेगी।
कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक
नावें और 38 टर्मिनल होंगे। इसमें 1,137
करोड़ रुपए खर्च हुए।
सभी नावें एयर-कंडीशंड होंगी। इनकी चौड़ी
खिड़कियों से लोग केरल के बैकवाटर्स
का नजारा देख सकेंगे।
वाटर मेट्रो पर सफर के लिए न्यूनतम
किराया 20 रुपए है। इसमें वीकली और
मंथली पास की भी सुविधा रहेगी।
पहले फेज में हाई कोर्ट-वाइपिन टर्मिनल्स
से व्याटिला-कक्कनाड़ टर्मिनल्स तक
सर्विस शुरू की जाएगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here